Weather Alert: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच अलर्ट जारी, ट्रैकिंग और रजिस्ट्रेशन पर रोक

Weather Alert: उत्तराखंड के इलाकों में अगले छह-सात दिन मौसम खराब रहने वाला है, एक ओर केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है और गोमुख ट्रैक समेत की उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैकिंग पर भी रोक लगा दी गई है। मौसम विभाग ने तीन जिलों में एवलांच का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पर्वतीय जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं और गोमुख ट्रैक के साथ ही कई उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैकिंग पर भी रोक लगा दी है। दूसरी तरफ राज्य में चारधाम यात्रा चल रही है और इसमें मौसम खलल डाल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 28 अप्रैल के बाद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, इसके साथ ही एक मई तक कई बारिश की एक्टिविटी बढ़ेगी साथ ही 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। कल बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं और कपाट खुलने से पहले ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

Weather Alert:Weather Alert:

मौसम विभाग ने अलर्ट के बीच तीर्थयात्रियों को मौसम को देखते हुए यात्रा करने की सलाह दी है, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिससे गर्मी की तपिस झले रहे लोगों को गर्मी से भी निजात जरूर मिलेगी, लेकिन मौसम के बदलने से चारधाम यात्रा में काफी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। जिसके मद्देनजर केदारनाथ यात्रा के लिए 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए हैं और श्रद्धालुओं से सहयोग करने की अपील की है साथ ही देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने तीर्थयात्रियों से ऋषिकेश के रजिस्ट्रेशन सेंटर जाकर संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा की भारी बर्फबारी के कारण रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए हैं।

Weather Alert:  हालांकि मौसम विभाग का कहना है की यह सामान्य अलर्ट है, इससे घबराने वाली जैसी कोई बात नहीं है और कई जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिए हैं। जिसके बाद सभी यात्रियों से कहा कि मौसम के रूख को देखते हुए ही मौसम साफ होने के बाद ही आगे की यात्रा तय करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *