CM Yogi News: परीक्षा भर्ती को लेकर यूपी सीएम का बड़ा बयान कहा – नहीं चलता भाई-भतीजावाद

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अपनी विशेषता के साथ संभावनाओं के लिए भी जाना जाता है. आज उत्तर प्रदेश माफियाओं के गठजोड़ नहीं बल्कि महोत्सव प्रदेश के रूप में जाना जाता है. जब पीएम मोदी ने देश का नेतृत्व संभाला तो यूपी में भी छटपटाहट हुई. छह साल में यहां भी बदलाव आया है.

राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, चयन बोर्ड, पुलिस भर्ती की परीक्षा में शिकायत और सैकड़ों केस थे. पुलिस विभाग में डेढ़ लाख पद खाली थे. भर्तियों में भाई-भतीजावाद और जातिवाद था.\

CM Yogi News:  

उन्होंने कहा कि यह सारा खेल सामाजिक न्याय का मुखौटा लगाकर किया जाता था. हमने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया. इसमें भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है. अच्छे अधिकारी तैनात किए. छह साल में 1.64 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की जिसमें सभी 75 जिलों को प्रतिनिधित्व मिला है.

प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश के लिए नजीर बनी है. आज प्रदेश में कोई दंगा नहीं होता है. आज ईद है. ईद की नमाज सड़क पर नहीं ईदगाह में पढ़ी जा रही है. कानून का राज सबके लिए समान है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *