UP News Today: यूपी में सुरक्षा व्यवस्था पर बोले सीएम योगी, कहा- ‘यूपी में सब ओर चंगा’

UP News Today:  आज सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर और शामली के दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर कहा कि यूपी में पहले माफिया-अपराधी धमकी देते थे लेकिन अब माफिया के 2 बूंद आंसू बहाने वाला कोई नहीं बचा है और 6 साल पहले दंगो की आग थी, कर्फ्यू का कफन था साथ ही न बेटी सुरक्षित थी और ना माताओं का सम्मान था लेकिन अब यूपी पूरी तरह सुरक्षित है। सहारनपुर दौरे पर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नगर निकाय चुनाव कर प्रचार की शुरुआत की, जहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और और आज यूपी में सब ओर चंगा’, ‘रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती’ जैसे नारे भी दिएं।

उन्होंने कहा की हमने जाति, मजहब या किसी का चेहरा देखे बिना सभी तक स्कीम्स का लाभ पहुंचाया है साथ ही अतीक अहमद का नाम लिए बिना कहा कि अब माफिया का अंत हो चुका है और विपक्ष की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा की आज की तारीख में यूपी माफिया और उपद्रव नहीं बल्कि उत्‍सव और महोत्‍सव के लिए जाना जाता है. सीएम योगी ने कहा की साल 2017 से पहले की यूपी में सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी पर आज यूपी में इतनी सुरक्षा है की कहीं कर्फ्यू नहीं लगाने की जरूरत नहीं होती। इसके साथ ही शामली में पहुंचने के बाद तुष्टिकरण की राजनीति, पलायन का दर्द को लेकर भी सीएम योगी ने बयान दिया।

UP News Today: 

UP News Today:  

सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की यूपी के युवाओं के हाथ में अब तमंचे नहीं हैं, जिससे उनका भविष्य उज्वल होगा। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा की साल 2017 के पहले की सरकारें जातिवादी थी और हमारी सरकार गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित है ऐसे में आप लोगों को तय करना है की आपको राज्य में कौन सी सरकार चाहिए, इसके साथ ही आपको ये भी तय करना है की युवाओं के हाथ में तमंचे चाहिए या उनके हाथ में टैबलेट और स्मार्टफोन। उन्होंने कहा की पहले यूपी में अपराधियों की गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती थी लेकिन अब भजन-गंगा का सुनाई देता है जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब राज्य में कांवड़ यात्रा निकलती है, पहले नौजवानों पर झूठे केस होते थे और बेटियां घर से निकलने में डरती थीं और अब पूरा यूपी सुरक्षित है। उन्‍होंने कहा कि निकाय चुनाव की जीत डबल इंजन की सरकार के साथ तीसरे इंजन को जुड़ जाएगी। लोगों से अपील करते हुए कहा की नगर निगमों के मेयर, पार्षद, नगर पंचायतों के अध्‍यक्षों, नगर पालिका सभासदों के चुनाव मे बीजेपी को जीता कर केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *