UKPSC 2022: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में कुल 23 परीक्षाओं को शामिल किया गया है. यह सभी परीक्षाएं 2022 और 2023 में आयोजित कराई जाएंगी. बता दें कि वर्ष 2022 के प्रारंभ में यूकेपीएससी का मुख्य वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया था. इसमें कुल 23 परीक्षाएं निर्धारित की गयी थी, जिनमें से अब तक 18 परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न की जा चुकी हैं जबकि 4 परीक्षाओं का आयोजन इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इनमें पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 12 से 15 नवंबर, 2022 के दौरान किया जाना सम्मिलित है. इसके अलावा वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा को स्थगित किया गया है.

लोक सेवा आयोग ने भर्ती का एक और कैलेंडर किया जारी

6427 पदों पर भर्ती का एक और कैलेंडर किया जारी

वर्ष 2022 और 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं

  • पुलिस 1521 पद पुलिस आरक्षी, पीएसी,आईआरबी, अग्निशामक, विज्ञप्ति 7अक्तूबर को और परीक्षा 10 दिसंबर 2022 में
  • राजस्व 554 पद राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी, लेखपाल), विज्ञप्ति 10 अक्तूबर और परीक्षा आठ जनवरी 2023
  • वन विभाग 894 पद वन आरक्षी, विज्ञप्ति 21 अक्तूबर और परीक्षा 22 जनवरी 2023
  • विभिन्न विभाग 891 पद सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षा, विज्ञप्ति 28 अक्तूबर और परीक्षा 12 जनवरी 2023
  • कारागार विभाग 213 पद बंदी रक्षक, विज्ञप्ति नवंबर के दूसरे हफ्ते में और परीक्षा शारीरिक परीक्षण के बाद
  • विभिन्न विभाग 519 पद कनिष्ठ सहायक, विज्ञप्ति नवंबर के अंतिम सप्ताह और परीक्षा पांच मार्च 2023 को
  • कृषि, पशुपालन, उद्यान 463 पद चारा सहायक से वर्ग 03 के पद, विज्ञप्ति जनवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में व परीक्षा 23 अप्रैल 2023
  • पुलिस 221 पद एसआई, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, विज्ञप्ति जनवरी 23 के अंतिम सप्ताह और परीक्षा शारीरिक परीक्षण के बाद
  • विभिन्न विभाग 434 पद पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक, विज्ञप्ति फरवरी 23 के अंतिम सप्ताह, परीक्षा 7 मई 2023
  • विभिन्न विभाग 60 पदमानचित्रकार /प्रारूपकार,विज्ञप्ति मार्च 23 के तीसरे हफ्ते, परीक्षा 4 जून 2023
  • विभिन्न विभाग 91 पद अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यकीय अधिकारी, विज्ञप्ति अप्रैल 23 अंतिम हफ्ते और परीक्षा 23 जुलाई 2023 को
  • विभिन्न विभाग व निकाय 76 पद जेई, विज्ञप्ति मई 2023 अंतिम हफ्ते और परीक्षा13अगस्त 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *