Uttarakhand: वनाग्नि रोकथाम के लिए खास योजना, वनाग्नि रोकने वाले लोग होंगे सम्मानित

Uttarakhand: उत्तराखंड में कई जिलों में वनाग्नि के मामले तेजी से बढ रहे हैं, जिस कारण कीमती वन सम्पदा और वन जीवों को नुकसान पहुंच रहा है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में बढ रही वनाग्नि के मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे है और उनके द्वारा सभी वनाग्नि से संबंधित विभागों को स्थानीय लोगों के सहयोग कर वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये गए हैं।

जिसके तहत मसूरी वन प्रभाग के डीएफओ मसूरी और उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में वन अग्नि रोकथाम को लेकर मसूरी वन प्रभाग के कार्यालय में बैठक का आयोजन कर कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में तय किया गया कि वन पंचायत जिसमें आग नहीं लगती है या वन समिति द्वारा वनाग्नि के रोकथाम के लिये बेहतर प्रयास किये जाते है, तो उसको वन विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

डीएफओ मसूरी अमित कुंवर ने कहा कि मसूरी वन विभाग द्वारा वनों में लगने वाली आग के रोकथाम को लेकर पहले ही कार्य योजना तैयार की जा चुकी है, वह ग्रामीण और पंचायत स्तर पर विभाग और स्थानीय लोगों को जोड़कर टीम बनाई गई है जिससे की वनाग्नि के समय सभी लोग आपस में सामंजस्य बना कर बनाग्नि की रोकथाम के साथ उसके होने वाले नुकसान को कम करने का प्रयास कर सके। उन्होंने कहा कि वाग्नि को लेकर विभागीय टीम के साथ ही ग्रामीणों को समय समय पर जागरूक किया गया है और उन्हें आग बुझाने के उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।

इसके साथ ही मसूरी एसडीएम  दीपक सैनी ने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है वह सभी संबंधित विभागों को आपस में सामंजस्य वन कर वनाग्नि की रोकथाम के लिये कार्य करने के निर्देश दिये गए है जिसको लेकर मसूरी में वनाग्नि से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई और सभी के सुझाव लिये गए। वह जल्द वनाग्नि के रोकथाम के लिये मसूरी शहर और आसपास के क्षेत्र में मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जायेगा जिससे विभागों के द्वारा वनाग्नि के रोकथाम के लिये बनाई गई योजना की धरातल पर समीक्षा की जा सके व लोगों को भी वनाग्नि के रोकथाम और उससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके। बैठक में अग्निशमन और मसूरी पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *