UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पास पीलीभीत टाइगर रिजर्व से भटक कर अलीगंज गांव में घुसे तेंदुए को वन अधिकारियों ने पकड़ लिया।
वन अधिकारियों के अनुसार, तेंदुए को पशु चिकित्सक की मदद से पकड़ा गया, पीलीभीत टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश के तीन जिलों-पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और बहराइच में फैला हुआ है। टाइगर रिजर्व 700 वर्ग किलोमीटर में फैला है। ये तेंदुओं और बाघों सहित कई जानवरों का घर है।
डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि “आज सुबह करीब आठ बजे सूचना आई थी हमारे पास में कि न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अलीगंज में तेंदुआ जो है एक पशुबाड़े में घुस गया है। स्टाफ को भेजकर पुष्टि कराई गई तो तेंदुआ ही पाया गया था। उसके बाद पूरे एरिया को हम लोगों ने खाबर के माध्यम से कार्डन ऑफ किया था कि कोई जानमाल की हानि ना हो। उसके बाद हमने पशु चिकित्सक की मदद से तेंदुए ट्रेंकुलाइज किया है। तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ है और आठ से नौ साल का नर है।”