उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज, विपक्ष ने की सरकार को घेरने की पूरी तैयारी

उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू 11 बजे शुरू हुई। आज बजट के दूसरे दिन बजट पर चर्चा की जाएगी। वहीं माना जा रहा है कि सत्र के दूसरा दिन भी हंगामेदार रहेगा।विपक्ष आज नियम 310 वह नियम 58 के तहत चर्चा कर सरकार को परिवहन समाज कल्याण व चार धाम जैसे मसलों पर घेरेने की रणनीति है, जबकि सत्ता पक्ष के सामने विपक्ष के सवालों का सटीक जवाब देना एक बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि कल जिस प्रकार से सतपाल महाराज अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों के सवाल के जवाब देने में पूरी तरह विफल साबित हुए। आज फिर इसी स्टेट जी के साथ विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। उधर, समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री के मुताबिक बतौर मंत्री सवालों के जवाब देने के लिए आज उनका पहला दिन है और वह विपक्ष को संतुष्ट करेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सरकार जवाब देने में तो फेल है ही सरकार के मंत्री व अफसरों के बीच भी समन्वय की भारी कमी है। चार धाम यात्रा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आज राज्य सरकार को जवाब देना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *