स्कैम तो नहीं! दून में खेले जाने हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच, अनजान है पुलिस

उपेंद्र सिंह राणा

देहरादून। देहरादून में सचिन तेंदुलकरब्रायन लाराग्लेन मैग्राथ और ब्रेटली जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों के जलवे देखने के लिए सभी उत्साहित हैं। देहरादून के रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 6 मैच होने की लगातार चर्चाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन हो रही हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के बारे में देहरादून पुलिस व प्रशासन को भनक तक नहीं है।

बता दें कि रायपुर स्थित राजीव इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 6 मैच खेले जाने हैं। बाकायदा इसका शेड्यूल जारी हो चुका है जिसमें 21 सितंबर से 26 सितंबर के मैच खेले जाएंगे। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इन मैचों के टिकटों की बिक्री भी ऑनलाइन माध्यम से की जा रही थीलेकिन आज अचानक टिकट बिकना बंद हो गए हैं। इस बीच दर्शकों में इस बात की होड़ लगी है कि टिकट कहां से मिले। लेकिन इन सबके बीच आश्चर्य की बात यह है कि इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन को लेकर ग्राउंड स्टाफ से लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम को खबर ही नहीं हैं। ऐसे में देहरादून एसएसपी ने आशंका जताई है कि कहीं इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजन के नाम पर लोगों के साथ ठगी ना हो जाए। बताया जा रहा है कि रायपुर स्टेडियम आयोजकों को भी किसी तरह की कोई तैयारियों की जानकारी नहीं है। ऐसे में रायपुर थाना प्रभारी को सतर्क करते हुए एहतियातन स्टेडियम आयोजकों और इंटेलिजेंस के माध्यम से स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *