श्री केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में चढ़ाई जाएगी सोने की परत

ग्यारवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम में काशी विश्वनाथ मंदिर व सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर सोने की परतें चढ़ाई जाएंगी। बद्रीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति को यह कार्य करने की अनुमति शासन ने दे दी है। वर्तमान में मन्दिर गर्भ गृह में चांदी से लगी परतें है। जिन्हें हटाकर सोने की लगा दी जाएंगी। ट्रायल का कार्य शुरु कर दिया गया है।

बात दें कि महाराष्ट्र के एक दानी दाता ने केदारनाथ मंदिर गर्भ गृह में चांदी की परत के स्थान पर सोने की परत चढ़ाने की इच्छा व्यक्त की थी। इस पर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अगस्त माह में प्रदेश के धर्मस्व व संस्कृति सचिव हरि चंद्र सेमवाल को पत्र लिख कर अनुमति मांगी। शासन से अनुमति मिलने के बाद मंगलवार देर रात्रि से मन्दिर गर्भगृह की दीवारों से चांदी की प्लेटें उतारने का कार्य शुरू किया गया। वही बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि चांदी की प्लेटें उतार दी गई हैं। ट्रायल के रूप में तांबे की प्लेटे लगाई जाएंगी। पूरी नाप तोल करने के बाद अंत मे सोने की परतें चढ़ाई जाएंगी, जिसे पूरी तरीके से लैमिनेटेड रखा जाएगा।

अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन में केदारनाथ मंदिर को भी सोमनाथ व काशी विश्वनाथ  मन्दिर की तरह दिव्य एवं भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अक्टूबर माह तक बाबा केदार का गर्भ गृह पूरी तरह से स्वर्णमंडित हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *