Dehradun: बारिश के पूर्वानुमान के बाद जंगल की आग से राहत की उम्मीद जगी

Dehradun: उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश की वजह से गर्मी और जंगलों में लगी आग से राहत मिलने की उम्मीद है, मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि राज्य में इस वक्त पारा सामान्य से करीब चार डिग्री ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दो-तीन दिनों से तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री ऊपर है, इसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान 39 से 40 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 28 से 29 डिग्री हो गया है, जंगल में आग लगने की 18 घटनाएं हुईं, जिसमें 21.86 हेक्टेयर वन भूमि जलकर खाक हो गई।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि “दो-तीन दिन से जो तापमान हमारे तीन से चार डिग्री सामान्य से उपर है, हालांकि 40 डिग्री जो है क्रोस नहीं हो पाया है 40 तक राउंड आफ में पहुंचे हैं, तो तीन से चार लेकिन जो है सामान्य से उपर है और इसकी वजह से कहीं ना कहीं मैदानी श्रेत्रों की अगर तापमान की अगर बात करें, तो करीब 39 से 40 के आस पास हो रहे हैं। इसी तरह हिल्स में देखें तो वहां पर भी 28 से 29 के आस पास और 2000 मीटर के आसपास थे। तो काफी ड्राई रहे दो से तीन दिन अगर मैं बात करूं लेकिन आगे आप देखेंगे कि आज से अगर मैं बात करुं तो थोडा तापमान आज से ही एक आध डिग्री की कमी आनी शुरु हो जायेगी छें तारीक से ही और जब आप कल सात, आठ, नो में जा रहे हैं, दस में जा रहे हैं तो रेन थंडरस्टोर्म एक्टिविटी भी बढती दिख रही है तो सात तारीख से आप कह सकते हैं कि कुछ जगहों जो हमारा कुमांऊ का रीजन है वहां पर कुछ जगहों में हल्की से हल्की बारिश, थंडरस्टोर्म एक्टिविटी वो आपको कल शाम से या आफ्टरनून से दिखनी शुरू हो जाएगी।

इसी तरह से अंदर के डिस्ट्रिक्ट में जो इस तरह की एक्टिविटी है, चाहे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर उनमें भी रहेगी। आठ तारीख को थोडी और बढती हुई दिख रही है तो कह सकते हैं कि जो गढवाल में है हिल्स में स्कैटर्ड एक्टिविटी, वहां मिल जाएगी साथ-साथ कुमांऊ रीजन में भी स्केटर्ड एक्टिविटी लाइट वेरी लाइट की रहेगी। दस और नौ में जब जाते हैं तो थोडी और बढती हुई दिख रही है, एक्टिविटी तो इस तरह मैं कहंगा कि अभी तीन चार दिन में हालांकि डिस्ट्रीब्यूशन बहुत ज्यादा नहीं है, स्केटर्ड एक्टिविटी वेरी लाइट टू लाइट ही हिल्स में खासकर वो चलती रहेंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *