Kedarnath Dham: मुख्यमंत्री धामी पहुंचे केदारनाथ, पुनर्निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

Kedarnath Dham: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद  पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। आज यानि 16 जून को केदारनाथ आपदा की बरसी भी है ऐसे में सीएम धामी सुबह 7: 10 बजे केदारनाथ पहुंचे।

केदारनाथ आपदा की बरसी पर सीएम धामी केदारनाथ धाम पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण जायजा किया। सीएम धामी ने कहा कि बाबा केदार के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को आवासीय सुविधा पर 148 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा तीर्थ पुरोहित, हक-हकूकधारियों के आवास और बेस कैंप के साथ ही हेलीपोर्ट का निर्माण भी किया जा रहा है।

Kedarnath Dham: 

ड्रीम प्रोजेक्ट :  Kedarnath Dham:

आज ही दिन साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद केदारपुरी को संवारने का बीड़ा पीएम मोदी ने उठाया था, अब पुनर्निर्माण कार्यों से केदारपुरी सज और संवर रही है। प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट से आपदा के जख्मों से केदारनाथ उभर रहा है, पुनर्निर्माण का काम तीन चरणों में किया जा रहा है। आज सीएम धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद कहा कि- “आज केदारनाथ धाम में बाबा केदार की सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना एवं हवन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर देवाधिदेव महादेव से राज्य की उन्नति एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख-शान्ति व समृद्धि की कामना की।”

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि- “इसके साथ ही बाबा केदार के दर्शन हेतु देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनसे यात्रा व्यवस्था से संबंधित फीडबैक लिया। हमारी डबल इंजन सरकार सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के साथ ही देवभूमि उत्तराखण्ड के विभिन्न धार्मिक स्थलों को विकसित करने हेतु सतत क्रियाशील है।”

पंजीकरण पर रोक :

Kedarnath Dham:  बता दें कि केदारनाथ यात्रा के लिए राज्य सरकार ने तीर्थयात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन नए पंजीकरण पर रोक को 20 जून तक बढ़ा दिया है। अब तक चारधाम यात्रा में 27 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। जिनमें से केदारनाथ में सबसे ज्यादा 9.30 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *