Kedarnath: भारतीय वायुसेना ने सोमवार को चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की मदद से उत्तराखंड के केदारनाथ में फंसे बच्चों समेत 94 लोगों को सुरक्षित निकाला है।
बादल फटने और भूस्खलन की वजह से तीर्थयात्री पांच दिन से फंसे हुए थे। जिन्हें एयरलिफ्ट करके निकाला गया है, प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टरों से 800 किलोग्राम राहत सामग्री भी पहुंचाई गई।
इससे पहले रविवार को केदारनाथ से 400 से ज्यादा श्रद्धालुओं को निकाला गया था।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि केदारनाथ से केवल 350 यात्रियों और लिनचोली से 50 यात्रियों को निकाला जाना बाकी है।
अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।