Madhya Pradesh: देवदूत बनकर आई एसडीआरएफ की टीम, गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इन दिनों कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है, इसकी वजह से कई नदियां और नाले उफान पर हैं, ऐसे मुश्किल भरे हालातों में जनपद पंचायत के पाटन गांव में एसडीआरएफ की टीम गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनकर आई।

दरअसल पाटन गांव की रहने वाली गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी, लमती नाले के उफान पर होने की वजह से महिला का अस्पताल तक पहुंचना लगभग नामुमकिन था। जब इसकी खबर जिला प्रशासन को लगी तो आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

महिला को एसडीआरएफ की टीम की मदद से नाले को पार कर मड़ियादो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, एसडीएम राकेश मरकाम ने बताया कि महिला ठीक है और उसका इलाज चल रहा है। सब-डिविजन क्षेत्र के एसडीएम राकेश मरकाम ने कहा कि “स्थानीय सूचना और मीडिया के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक गर्भवती महिला जो पाटन गांव की निवासी हैं।गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में थी और नदी के उफान के कारण फंस गई थी। जैसे ही तत्काल सूचना प्राप्त हुई एसडीआरएफ और मेडिकल स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर हम लोग यहां पर पहुंचे और उसको सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। इसकी प्रारंभिक जांच की जा रही है जहां पर ये महिला स्वस्थ्य है।”

इसके साथ ही तहसीलदार शिवराम चड्ढार ने बताया कि एक महिला जिसके पेट में दर्द स्टार्ट हो गया है और नाला उफान होने के कारण सेंटर नहीं पहुंच पा रही है। सूचना मिलते ही तुरंत एसडीएम साहब से बात की और सभी एकजुट होकर आए और रेस्क्यू करके एंबुलेंस के माध्यम से जे जाया गया, महिला का इलाज हो रहा है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *