खटीमा विधानसभा से किसान नेता प्रकाश तिवारी ने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की.किसान भवन विधान सभा होने के नाते खटीमा से टिकट मिलने पर भारी बहुमत से जीत का दिलाया भरोसा… आचार संहिता लगने के साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा जल्द टिकट घोषित करने के ऐलान के बाद से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में टिकट के दावेदारों ने टिकट के लिए अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं… खटीमा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता प्रकाश तिवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खटीमा सीट से अपने को टिकट देने की पुरजोर वकालत की है.. प्रकाश तिवारी ने मीडिया से कहा कि वह विगत 38 साल से कांग्रेसियों से जुड़े हैं और विभिन्न पद पर रहे हैं।