उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस / इंटेलिजेंस), गुलमनायक (पुरुष) (पीएसी / आईआरबी), फायर ऑफिसर और चीफ कांस्टेबल (पुलिस टेलीकॉम) के पदों (UKSSSC Police Constable SI Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (UKSSSC Police Constable SI Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) – 65 पद
एसआई – 43 पद
गुलमायनक – 89 पद
फायर ऑफिसर – 24 पद
कांस्टेबल – 272 पद