हरिद्वार: कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तराखंड में एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. ऐसे में हरिद्वार में इस साल मकर सक्रांति के गंगा स्नान को जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया गया है। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय ने लिखित आदेश जारी कर मकर सक्रांति स्नान रद्द करने का ऐलान किया। जिला प्रशासन ने यह फैसला बढ़ते हुए कोविड के मामलों के मद्देनजर लिया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने लिखित आदेश जारी कर बताया कि ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए 16 जनवरी तक सभी समस्त सार्वजनिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। इसके मद्देनजर मकर सक्रांति का स्नान भी प्रतिबंधित किया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हरकी पौड़ी क्षेत्र में श्रद्धालु और स्थानीय लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।