Uttar Pradesh: एलेक्सा ने 13 साल की बच्ची को बंदरों के हमले से ऐसे बचाया 

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक अनोखी खबर समाने आ रही है, जहां 13 साल की निकिता की समझदारी ने उसे और उसकी 15 महीने की भतीजी को खतरे की आशंका से बचा लिया।

निकिता ने बताया कि “घर के अंदर बंदर आया और आकर घुस गया रूम में और किचन में, सब समान फेकने लगा। छोटी बच्ची को डराने लगा तो मुझे ध्यान आया कि एलेक्सा से बोलना चाहिए कि वो कुत्ते की आवाज निकाले, फिर उसने कुत्ते की आवाज निकाली तो फिर वो बंदर डरकर भाग गया।”

निकिता का परिवार अब अमेजन के एलेक्सा डिवाइस को एक नए नजरिये से देखता है। इनका कहना है कि ये न्यूज सुनाने और मनोरंजन करने के साथ ही जरूरत पर मदद करने वाला एक अच्छा डिवाइस साबित हुआ है।

वही निकिता के पिता का कहना है कि उनकी कॉलोनी काफी समय से बंदरों के आतंक से जूझ रही है, साथ ही वो अपनी बेटी की समझदारी और तुरंते उठाए गए कदम की तारीफ कर रहे। उन्होंने कहा कि पता नहीं निकिता को क्या लगा कि यहां पर एलेक्सा रखा हुई था। वहां से कमान्ड दी एलेक्सा को, एलेक्सा कुत्ते की आवाज निकालो और एलेक्सा ने सच में कुत्ते का आवाज निकाला तो बंदर को लगा कि यहां पर ओरिजनल कुत्ता है, तो डरकर तुरंत चार-पांच सब भाग गये”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *