BJP: हमीरपुर में प्रचार अभियान से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान

BJP: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लोकसभा चुनाव के लिए हमीरपुर में अपने प्रचार अभियान से पहले चंडीगढ़ पहुंचे। हिमाचल प्रदेश बीजेपी आठ अप्रैल को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संबोधित की जाने वाली रैली का आयोजन करके हमीरपुर से लोकसभा चुनाव और विधानसभा उप-चुनाव के लिए अभियान शुरू करेगी।

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर की जनता ने हमेशा उनको आशीर्वाद दिया है और आगे भी देती रहेगी। उन्होंने सभी को बीजेपी के स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि बीजेपी का गठन एक जुनून के साथ किया गया था और पार्टी ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं।, हमीरपुर जिला चुनावी राजनीति का केंद्र बन गया है।

रैली में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सुजानपुर और बड़सर विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र राणा और इंद्र दत्त लखनपाल और हमीरपुर विधायक शर्मा भी रैली में शामिल होंगे। बीजेपी ने पहले ही हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री और सुजानपुर और बड़सर विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के बागी राजिंदर राणा और इंद्र दत्त लखनपाल के नाम की घोषणा कर दी है, जो उनकी अयोग्यता के बाद खाली हो गए थे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “सबसे पहले तो मैं सभी कार्यकर्ताओं को जनता को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देता हूं। जिस सोच के साथ भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ मुझे लगता है एक के बाद एक लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी ने पूरा किया है। चाहे वो जनसंघ के समय से हो या भारतीय जनता पार्टी का हो। अनुच्छेद 370, 35ए हटाने की बात हो तीन तलाक से निजात दिलाना हो, सीएए का कानून बनाना हो, भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, गरीबों का कल्याण हो, भारत का लगातार बढ़ते कदम हो, बढ़ती अर्थव्यवस्था हो ये सब भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वो करके दिखाया। इसीलिए अबकी बार 400 पार, हमीरपुर की जनता का आशीर्वाद पहले भी रहा और आगे भी रहेगा, हमने काम किया है और आगे भी करेंगे। माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि आप मुझे इस चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जिताएं, जैसा कि आपने पहले किया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *