UP News: पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज शाम रामपुर पहुंचे, रामपुर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से मुख्तार अब्बास नकवी का जोरदार स्वागत किया। मुख्तार अब्बास नकवी ने भारत में हो रहे जी20 (G20) की सराहना की क्योंकि इस बार जी-20 की मेजबानी भारत कर रहा है. यह बड़े गर्व की बात है तो वहीं उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की घोसी विधानसभा सीट विजय होने पर मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने ही अंदाज में कहा उपचुनाव मतदान का मूड, माहौल और मुद्दा बिल्कुल अलग होता है.
मतदाता किसी सरकार को बनाने के लिए या सरकार को हटाने के लिए अपने मत अधिकार का इस्तेमाल नहीं करता है और इंडिया गठबंधन पर मुख्तार अब्बास नकवी ने चुटकी लेते हुए कहा कि गठबंधन की जो प्रॉब्लम है. वह यही है कि उनके पास नेतृत्व का टोटा है और नीतियों में खोटा है। रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जी-20 सबमिट सम्मेलन को लेकर कहा, यह हमारे देश के लिए गर्व का विषय है, कि जी20 हो रहा हैं और पहली बार भारत में जी भारत की अध्यक्षता कर रहा है. विश्व के सभी ताकतवर नेता और देश इसमें भाग ले रहे हैं और निश्चित रूप से तमाम महत्वपूर्ण चर्चा होगी. कई महत्वपूर्ण फैसले होंगे और भारतवासी इससे बहुत ही खुश है.
UP News:
मीडिया द्वारा पूछा गया सवाल कि सपा ने आज जीत हासिल की है इस पर क्या कहेंगे, इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, देखिए जो उपचुनाव होता है उपचुनाव के मुद्दे, मूड और माहौल बिल्कुल अलग होता है तो इसलिए उपचुनाव मतदान का मूड, माहौल और मुद्दा बिल्कुल अलग होता है, जो मतदाता किसी सरकार को बनाने के लिए या सरकार को हटाने के लिए अपने मत अधिकार का इस्तेमाल नहीं करता बल्कि मुख्य स्थानीय मुद्दों पर आधारित उसका मत अधिकार जनरली होता है. जहां तक सवाल है इस तरह के चुनाव में कुछ लोग कहते हैं कि यह तो मोदी जी और योगी के खिलाफ जनमत संग्रह है, तो भैया इस देश में हर महीने कहीं ना कहीं चुनाव होता रहता है. चुनाव में कोई हारता है कोई जीतता है. इस तरह के उपचुनाव में तो जनमत संग्रह नहीं होता, तो हम कहीं जगह पर जीते हैं और कई जगह पर जो रिजल्ट आएंगे. उस जनादेश का हम सम्मान करते हैं. इसी लिए बार-बार कहा हैं कि हमारे हर देश में कहीं ना कहीं चुनाव हो ही रहा होता है इसलिए एक देश एक चुनाव की दिशा में देश को आगे बढ़ना चाहिए.
UP News: मीडिया द्वारा पूछा गया सवाल कि 2024 में इसका कोई असर पड़ेगा, इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, इसीलिए तो कहा कि इस देश में हर महीने कहीं ना कही चुनाव होता रहता है. हर चुनाव सरकारों के खिलाफ जनमत संग्रह नहीं होता है. यह बात स्पष्ट होनी चाहिए जो 2024 का चुनाव है. वह मुद्दे बिलकुल अलग है 2024 के चुनाव में जनता नरेंद्र मोदी जी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने मत अधिकार का इस्तेमाल करने जा रही है, और वह निश्चित तौर से दोबारा मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
मीडिया द्वारा पूछा गया सवाल गठबंधन की लगातार एक के बाद एक मीटिंग हो रही है, इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, करने दीजिए मीटिंग देखिए क्या है कि गठबंधन की जो प्रॉब्लम है वह यही है कि उनके पास नेतृत्व का टोटा है और