Forest Fire: जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता, सीएम धामी करेंगे बैठक

Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों की आग बेकाबू होती जा रही है, गढ़वाल और कुमाऊं में जंगल जगह-जगह धधक रहे हैं, भीषण आग की रोकथाम के लिए धामी सरकार अब सेना की मदद लेने जा रही है। इसको देखते हुए सीएम हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

ऐसे मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “प्रदेश में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा, राज्य सरकार सेना से भी इस संबंध में सहायता लेने जा रही है, मुख्यमंत्री ने वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताने के साथ ही बताया कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए राज्य सरकार हेलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का कार्य कर रही है। जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा, बता दें कि प्रदेश के जंगलों में लगी आग से अबतक 650 हेक्टेयर जंगल जल गये हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। सेना की सहायता लेते हुए हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी आग बुझाने का कार्य जारी है, जो भी अराजक तत्व जंगलों में आग लगाते हुए पकड़े जाएँगे उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *