Uttarakhand: रामनगर के 10 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में

Uttarakhand: उत्तराखंड में में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे जंगलों में कई क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है, उत्तराखंड के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले फतेहपुर और हल्द्धानी के काठगोदाम क्षेत्र के जगंल इस वक़्त आग की चपेट में हैं।

राज्य के जंगल आग से धड़क रहे हैं उत्तराखंड के नैनीताल जिले के साथ ही कुमाऊं भर के पर्वतीय क्षेत्र के जंगल आज की चपेट में है, जिन्हें बुझाने के लिए वन कर्मचारी रात और दिन मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि अब नैनीताल पर्वतीय क्षेत्रों की आग मैदानी क्षेत्र के जंगलों तक पहुंच रही है।

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंथ नायक ने बताया कि हमारा जो रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले फतेहपुर रेंज की तलिया बीट क्षेत्र है जो नैनीताल से लगा हुआ क्षेत्र है, नैनीताल से आग स्प्रेड होकर यहां हमारे कंपार्टमेंट 2,3,4 में फैली हुई है, जिसको काबू करने के लिए हमारे फायर वॉचर्स मौके पर आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे है।

बता दें कि हल्द्वानी के काठगोदाम भवाली व अन्य क्षेत्रों में भी आज जंगलों की आग में विकराल रूप ले लिया है, जिनको बुझाने के लिए वनकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं, वन कर्मियों के साथ ही नैनीताल क्षेत्र के वन संघरक्षक पश्चिमी वृत विनय भार्गव के साथ ही फतेहपुर और काठगोदाम क्षेत्र के डीएफओ दिगंथ नायक ने भी खुद वनकर्मियों के साथ मोर्चा संभालते हुए वनों में आग बुझाई दिगंथ नायक ने बताया कि नैनीताल से नीचे जो काठगोदाम से लगा हुए क्षेत्र है तलिया बीट है, नैनीताल से जो आग आई वह इन क्षेत्रों में फैल गयी है।

उन्होंने कहा कि जिसको बुझाने का प्रयास लगातार हमारे फायर वॉचर्स कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आग को बुझाने कि लगातार हमारे वनकर्मी प्रयास कर रहे हैं ,उन्होंने कहा ऐसी आशा है कि जल्द ही हम आज पर काबू पा लेंगे। बता दें कि फतेहपुर रेंज के अंतर्गत आने वाला हल्द्धानी से लगा काठगोदाम क्षेत्र का तलिया बीट का 10 हेक्टेयर जंगल इस वक़्त आग की चपेट में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *