Mussoorie: खुले में सीवरेज छोड़ने और गंदगी फैलाई जाने पर होटलों पर की गई कार्यवाही

Mussoorie: मसूरी में मसूरी प्रशासन द्वारा कई होटलों द्वारा खुले में सीवरेज छोड़े जाने और गंदगी फैलाई जाने को लेकर सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है, एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा मसूरी के तीन होटल को सील करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद होटल प्रबंधन में हंडकंप मच गया। एसडीएम मसूरी के निर्देषों के बाद मसूरी नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में गढ़वाल जनसंस्थान और पुलिस की टीम मसूरी पार्क होटल, मोसैक होटल और होटल डाइव इन मसूरी को सील करने पहुंची, जिसका मसूरी होटल एसोसिएषन द्वारा विरोध किया गया।

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि दिल्ली में जी 20 सम्मेलन होने के कारण मसूरी में पर्यटकों की अत्याधिक भीड है, ऐसे में मसूरी के प्रतिष्ठित होटलों पर सीलिंग की कार्रवाई से पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ेगा। जिसको लेकर उन्होंने एसडीएम मसूरी से वार्ता कर होटलों में सीलिंग की कार्यवाही को रोकने का आग्रह किया गया, उन्होंने कहा कि एकाएक होटलों पर सीलिंग की कार्यवाही से होटल में रह रहे पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा साथ ही पर्यटन की दृष्टि से इसका बुरा असर मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ेगा.

जिसके बाद एसडीएम मसूरी द्वारा होटल में रह रहे पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको लेकर सील होने वाले होटलों को एक दिन की छूट दी गई. इसके साथ ही कल से होटल प्रबंधन को होटल में किसी को भी कमरा न दिये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी से लिखित एफिडेविट भी कोर्ट में प्रस्तुत कर सीवरेज प्लांट और फैली गंदगी को 15 सितंबर तक पूर्ण कर एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत होने के निर्देश दिये।

Mussoorie: Mussoorie: 

इस पर नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एसडीएम मसूरी द्वारा सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कार्रवाई की गई है. मसूरी के पार्क होटल, मसूरी ड्राइव इन होटल और मोजैक होटल के द्वारा अपने सीवरेज ट्रीटमेंट को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे, वहीं कई जगह सीवरेज लीक होकर मुख्य सड़क सें होता हुए मुख्य चौराहे पर बहता हुआ पाया गया. जिसका स्वंय एसडीएम मसूरी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया तीनों होटल के प्रबंधन को तत्काल सीवरेज को ठीकने की चेतावनी दी गई, लेकिन उसके बाद भी होटल प्रबंधकों द्वारा अपने सीवरेज को सही नहीं किया गया. जिसके बाद एसडीएम मसूरी द्वारा सीआरपीसी की धारा 133 के तहत चालान की तीनों होटलों पर सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि मसूरी में जी-20 को लेकर सभी होटल पैक है ऐसे में एक दिन का समय सील होने वाले होटल को दिया गया है जिससे कि पर्यटकों को परेशानी ना हो ।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वाले को प्रषासन बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी में 7 करोड़ की लागत से मसूरी माल रोड का सौंदरीकरण और पुनर्निर्माण कराया जा रहा है । माल रोड और आसपास के क्षेत्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *