Noida: बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण नोएडा में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये जा चुके हैं, जिला प्रशासन ने फैसला लेते हुए इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नोएडा की खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए सभी स्कूलों के नर्सरी से नौवीं तक बंद करने के आदेश जारी किये जा चुके हैं.
आदेश में कहा गया कि प्री स्कूल से लेकर नौवीं तक के 10 नवंबर तक की पढाई ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करानी होगी और सभी स्कूलों को ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान स्टेज-4 का पालन करना होगा, बता दे कि नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर 400 पार कर चुका है.
Noida:
आदेश के अनुसार वायु गुणवत्ता को देखते हुए एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमिशन यानी एक्यूएमसी के 5 नवंबर के आदेश को लागू किया गया है.
इसके साथ ही स्कूलों से अपील की गयी है जिले के सभी स्कूलों के लिए निर्देश दिए गये हैं कि वह जीआरएपी के स्टेज चार को लागू करें और साथ ही नौवीं तक के क्लास में फिजिकल क्लास न लिया जाए. इसकी जगह बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाए.