Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी ने भारतीय संस्कृति का “अपमान” और सनातन धर्म को “बदनाम” किया, यूपी के सीएम कथित तौर पर पी. चिदंबरम की 2010 में की गई टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “यूपीए सरकार के समय यही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखने को मिली थी जब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने और उस समय के केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘भगवा आतंकवाद’ के नाम पर भारत की सनातन संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया था।”
यूपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को संभल, हाथरस, आगरा (एससी), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली सीटों पर मतदान होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “कांग्रेस जो देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल है, दुर्भाग्य से आजादी के बाद वह दिशाहीन हो गई और आज तो वह नेतृत्वहीन भी हो गई। दिशाहीनता का ही दुष्परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं ने लगातार भारत की सभ्यता और संस्कृति को कोसने, अपमानित करने और सनातनता को हर प्रकार से बदनाम करने के उत्सित परिणाम किए है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय यही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखने को मिली थी, जब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने और उस समय के केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘भगवा आतंकवाद’ के नाम पर भारत की सनातन संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया था।’