Delhi-NCR: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर बोले साउथ दिल्ली के डीसीपी

Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के 80 से ज्यादा स्कूलों को सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से बच्चों और उनके माता-पिता में दहशत फैल गई, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कम से कम 80 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

उन्होंने कहा कि मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज में दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत में एमिटी स्कूल और नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस)और ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है।

लोकल पुलिस को ईमेल के बारे में सूचित करने के बाद सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया। बॉम्ब डिटेक्शन टीम, बॉम्ब डिस्पोजल टीम और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दिल्ली के स्कूलों में भेजकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। नोएडा पुलिस ने कहा कि डीपीएस स्कूल को खाली कराकर पुलिस बल तैनात किया गया है, एक अधिकारी ने कहा कि स्कूलों को इसी तरह का धमकी भरा मेल मिला है और शक है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल समेत सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुटी हैं। डीसीपी साउथ दिल्ली रोहित मीणा ने कहा कि यह बेसिक जो ऑफिशियल इंफॉर्मेशन मिली है कि कई मास्क मेल हुआ है ये अराउंड सुबह चार बजे और मैं सभी माता-पिता और बच्चों से अपील करना चाहूंगा कि वे घबराएं नहीं। प्राइमा फेसी ये एक फर्जी कॉल की तरह लग रहा है और हम स्कूल की जांच करवा रहे हैं।”

पैरेंट, एमिटी साकेत “सर, ये देखिए फेक है या रियल है पता नहीं है लेकिन बिंग ए पेरेंट्स हम लोग तो बहुत डर जाते हैं। अब इसलिए अपने बच्चों को लेने आए हैं स्कूल से अब लेकर जा रहे है। भगवान करे कि फेक ही हो।” स्टूडेंट “मेल आया और मैसेज नोटिफिकेशन भी आया कि ये बॉम्ब स्केयर है। इसलिए स्कूल को एज ए मैटर ऑफ सिक्योरिटी बंद करेंगे, तो बच्चों के लेकर चलेे जाइए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *