मातम में बदली खुशियां, रस्म निभाने कुएं में चढ़े 13 बच्चों और महिलाओं की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शादी वाले घर में उस वक्त मातम पसर गया जब शादी समारोह के लिए रस्में निभाई जा रही थीं। कुशीनगर जिले में नेबुआ नौरंगिया इलाके में कुएं में गिरने से 13 बच्चों और महिलाओं की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब शादी की रस्में निभाई जा रही थीं। इस दौरान बच्चे और महिलाएं कुएं के स्लैब पर बैठे थे, जो वजन ज्यादा हो जाने के कारण टूट गया और सभी कुएं में गिर गए। सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कुएं में गिरे सभी लोगों का रेस्क्यू किया गया र जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोगों ने कुशीनगर हादसे पर गहरा दुख जताया है।

कैसे हुआ हदासा?

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, नौरंगिया गांव के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे अमित कुशवाहा के विवाह पूर्व, बुधवार देर रात हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी। घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित कुएं के सामने मटकोड़ (विवाह के पहले की रस्म) का कार्यक्रम चल रहा था। जिस कुएं के पास कार्यक्रम चल रहा था, उसे आरसीसी स्लैब बनाकर बंद किया गया था। रस्म के दौरान बड़ी संख्या में महिला, युवती व बच्चियां कुएं पर बने स्लैब पर जाकर खड़े हो गए। अचानक स्लैब टूट गया और उसपर खड़ी महिला, युवतियां व बच्चियां कुएं में समा गईं। कुआं काफी गहरा है। पानी भी भरा था। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *