युक्रेन में टिकट के दाम हुए कई गुना महंगे,एमबीबीएस छात्रा ने परिजनों को वीडियो कॉल कर बताई आपबीती

यूक्रेन में हालात इस समय बदले हुए हैं रूस के यूक्रेन पर हमले की तैयारियों को लेकर लोग सहमे हुए हैं युद्ध की आशका जताई जा रही है। भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने के लिए एडवाइजरी जारी की है। यूक्रेन में करीब बीस हजार भारतीय पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में वहां एमबीबीएस की छात्रा बागपत की बेटी भी अपनी सहेलियों के साथ वापस भारत लौटने के प्रयास में जुटी है लेकिन टिकट के दाम कई गुना महंगे हो चुके है जिसके चलते परेशानिया बढ़ गयी है.बागपत शहर के रहने वाले ओमवीर ढाका की बेटी अनुष्का ढाका यूक्रेन के ओडेसा विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। वहा के हालात को देख चिंतित ओमवीर ढाका ने वीडियो काल के जरिए बेटी से बात की  अनुष्का ने वहा के हालात से पिता को अवगत कराया और बताया कि वह यूनिवर्सिटी के निकट ही एक मकान में अपनी सहेली गुरुग्राम की दिव्याशी और करनाल की दीप्ति के साथ रह रही है यूक्रेन सरकार ने विश्वविद्यालय की ओर से 15 दिन पहले एक फार्म भरवाया था, जिसमें उन्हें कभी भी देश छोड़ने के लिए कहा गया है.रूस की सेना शहर से करीब 20 मील दूर है, इससे लोग सहमे हुए हैं उनके मकान के ऊपर हेलीकाप्टर उड़ रहे हैं बाजार में खाद्य पदार्थो के दाम दोगुने हो चुके हैं। संकट को देखते हुए उन्होंने भी काफी खाद्य पदार्थ जमा कर लिया है। हमले की आशका के चलते वह भी यहा से निकलना चाहती है लेकिन फ्लाइट नहीं मिल रही है टिकट के दाम भी दस गुना बढ़ चुके हैं। जिस टिकट की कीमत पहले बीस हजार थी, वह अब ढाई लाख रुपये का हो गया है। फ्लाइट नहीं मिलने के कारण सभी परेशान हैं। यदि ओडेसा से फ्लाइट नहीं मिली, तो युक्रेन की राजधानी कीव जाने का प्रयास करेगी, जो यहा से करीब 500 किमी दूर है। देश लौटने के लिए लगातार वह भारतीय दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं। फिलहाल उन्होंने खुद को फ्लैट में बंद कर लिया है। ओमवीर ढाका ने बताया कि बेटी को वापस लाने के लिए वह भी अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *