मथुरा: वसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर सहित सभी मंदिरों में ठाकुरजी को गुलाल अर्पित किए जाने के साथ ही ब्रज में 40 दिन के चलने वाले होली महोत्सव की शुरुआत हो गई है। होली शुरू होने में भले ही अभी एक महीने से ज्यादा का वक़्त बाकी हो…. लेकिन कान्हा की नगरी बृज में अभी से ही होली की शुरुआत हो चुकी है… मथुरा के वृन्दावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में बसंत-पंचमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया.इस दौरान देश-विदेश से आए भक्त होली के रंग में रंगे नज़ए आए.