ऐतिहासिक होगा 6 फरवरी को खेले जाने वाला भारत-वेस्टइंडीज का वनडे मैच


6 फरवरी को वेस्ट्इंडीज भारत के बीच खेले जाने वाला वनडे मैच इतिहास में दर्ज होने वाला है। दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टे डियम में 6 फरवरी को भारतीय टीम वेस्टलइंडीज के खिलाफ अपना 1000वां वनडे मैच खेलने जा रही है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम 1000वां वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली और ओवरऑल दूसरी टीम बन जाएगी। बता दें कि भारत को यहां तक पहुंचने में 48 साल लग गए हैं। भारत ने पहला वनडे मैच 1974 में इंग्लैंतड के खिलाफ अजीत वाडेकर की कप्ताननी में खेला था। भारत ने अभी तक 999 वनडे मैच खेले हैं, इनमें से 518 वनडे मैच में जीत हासिल की है जबकि 431 वनडे मैच में हार मिली है।साल 1974 से शुरू हुए इस सफर ने अभी तक कई बड़े और अहम पड़ाव देखे हैं….
पहला वनडे मैच: 1974 में अजित वाडेकर की कप्तावनी में इंग्लैं ड के खिलाफ खेला गया जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
100वां वनडे मैच: कपिल देव की कप्ताीनी में 1986 में ऑस्ट्रे लिया के खिलाफ खेला गया जिसमें भारत को हार मिली थी।
200वां वनडे मैच: भारत ने मोहम्मीद अजहरुद्दीन की कप्ता8नी में 1992 में ऑस्ट्रेालिया के खिलाफ खेला जिसमें भारत को हार मिली।
300वां वनडे मैच: सचिन तेंदुलकर की कप्तारनी में भारत ने 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जिसका नतीजा हार रहा।
400वां वनडे मैच: मोहम्मेद अजहरुद्दीन की कप्ताेनी में भारत ने 1999 में केन्याे के खिलाफ खेला था जिसमें भारतीय टीम की जीत हुई थी।
500वां वनडे मैच: भारत ने 2002 में सौरव गांगुली की कप्ताानी में इंग्लैं ड के खिलाफ, नतीजा नो रिजल्टि
600वां वनडे मैच: वीरेंद्र सहवाग की कप्ताअनी में 2005 में श्रीलंका के खिलाफ, नतीजा जीत
700वां वनडे मैच: 2008 में एमएस धोनी की कप्ताेनी की इंग्लैं ड के खिलाफ, नतीजा जीत
800वां वनडे मैच: भारत ने 2012 महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसमें भारत 87 रनों से मैच हारा
900वां वनडे मैच: 2016 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड के साथ खेला जिसमें भारत 6 विकेट से जीता था
999वां वनडे मैच: 23 जनवरी 2022 को भारत ने केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के साथ खेला जिसमें भारत 4 रनों से मैच हारा
1000वां वनडे मैच: 06 फरवरी 2022 को भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलने जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *