अपर्णा यादव यानी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटी की बहू आज भारतीय जनता में शामिल हो गई हैं. उल्लेखनीय है कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.पिछले कुछ दिनों से अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही थी. जानकारी के मुताबिक इस बार भी उन्हें लखनऊ कैंट से टिकट दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही है. अपर्णा कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं. अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. बता दें कि अपर्णा यादव मोदी और योगी की बार-बार तारीफ करती रहीं हैं. योगी सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए भी 11 लाख रुपये का चंदा दिया था.