छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को धर्म नगरी मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन किए और चुनाव में अपनी जीत के लिए दीपक भी जलाया. वृंदावन पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. मुख्यमंत्री करीब 20 से 25 मिनट तक मंदिर में मौजूद रहे. जिसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए. यूपी चुनाव पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से बड़ा कोई राजनीतिज्ञ नहीं है। उनका आशीर्वाद लेने आया हूं कि इस सियासी महाभारत में सत्य की जीत हो। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति पर उन्होंने कहा कि आज आम जनता की लड़ाई है। किसान, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को जरूर मिलेगा।