एक धर्म विशेष की महिलाओं को टारगेट करने वाले सुल्ली डील, बुल्ली बाई एप्लीकेशन के बाद एक और नया नाम सामने आया है. इस नए एप्लीकेशन का नाम क्लब हाउस है. वहीं, नाम उजागर होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा “क्लब हाउस” एप्लीकेशन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक FIR दर्ज करके आगे की तफ़्तीश शुरू कर दी है. दरअसल, ये क्लब हाउस ऑनलाइन ट्रोलिंग और प्रताड़ना से जुड़ा हुआ मसला है. ऐसे में इसके खिलाफ मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने एक नोटिस भी दिल्ली पुलिस को जारी किया था. और इस मामले में आगे कार्रवाई की बात कही. वहीं, पिछले हफ्ते बुल्ली बाई ऐप के बाद सुल्ली डील्स ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी हुई थी. दिल्ली पुलिस ने इंदौर से आरोपी को गिरफ्तार किया था जो सुल्ली डील्स ऐप का मेन क्रिएटर था. बुली बाई ऐप और सुल्ली डील्स ऐप में अब तक पुलिस की जांच कई राज्यों तक पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस ने सुल्ली डील्स ऐप बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बीते रविवार को यह जानकारी दी थी
.