Aligarh: अलीगढ़ में दशहरा को लेकर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले बनाए जा रहे हैं, खास बात यह है कि इन पुतलों को बनाने वाले ज्यादातर कारीगर मुस्लिम हैं। इन्हीं कारीगरों में से एक हैं शौकत अली, जो अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी है और वे पुतले बनाने की अपने परिवारिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
कारीगरों का कहना है कि “हमारा तो यह दादालाई काम है वैसे, दादा भी करते हैं, पापा भी करते हैं और हम भी करते हैं। दशहरा मेले के लिए अलीगढ़ जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारियों में जुटा है और मेले की जगह का जायजा ले रहा है।
एडीएम अमित कुमार भट्ट ने बताया कि “यह 12 तारीख को अपना विजयादशमी का जो पर्व है, उसमें रावण दहन की तैयारी का निरीक्षण किया गया है संयुक्त टीम के माध्यम से। फायर विभाग के लोग हैं, विद्युत सुरक्षा के हैं, पीडब्ल्यूडी के, पुलिस की टीम हमारी है, प्रशासन की टीम है। यहां बैरिकेडिंग लग रही है और जहां रावण दहन होगा, उसमें पर्याप्त सुरक्षा उपाय की पूरी विधिवत व्यवस्था देखी गई।”