Prayagraj: प्रयागराज में म्यांमार के बौद्ध मंदिर की तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल

Prayagraj: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के दरभंगा कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति ने इस साल अनोखा पंडाल बनाया है, पंडाल को बनाने में कोलकाता के 14 कारीगरों को दो महीने लगे। पंडाल में फोम से बना पगोडा म्यांमार के बौद्ध मंदिर की तर्ज पर है।

दरभंगा कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों का कहना है कि “यह जो थीम है ये म्यांमार का बुद्धा टेंपल है। इनका थीम पगोडा थीम से है और ये कारीगर कलकत्ता से आए हैं। इसको बनने में लगभग दो से ढ़ाई महीना लगा है। इस पंडाल को बनाने में लगभग 12-14 कारीगर थे, जिन्होंने मेहनत से इतना बड़ा पंडाल आपके समक्ष खड़ा किया है।”

इसके साथ ही श्रद्धालुओ का कहना है कि “पंडाल बहुत अच्छा बना हुआ है। ये दरभंगा कॉलोनी का बहुत ही बहुत ही अच्छा पंड़ाल सजा हुआ है। मैं इतनी जगह देखकर आया हूं लेकिन मुझे सबसे अच्छा पंडाल यहीं का लगा, अंदर जो कलाकारी हुई है, जो चित्राकार शैली बनी हुई है, जो मूर्ति की बनावट है वो बहुत अच्छा है। मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि आप भी यहां और बहुत अच्छा है।”

प्रयागराज में दुर्गा पूजा की रौनक चरम पर है। इस साल संगम शहर में 500 से ज्यादा खूबसूरत पंडाल बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *