Chamoli News : चमोली में अनियंत्रित होकर बस हवा में लटकी, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Chamoli News : उत्तराखंड के चमोली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सड़क पर यात्रियों से भारी बस डिवाडर की तरफ हवा में लटक गई। जिसके बाद पुलिस की सक्रियता से 28 यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर मित्रता सेवा सुरक्षा का संदेश दिया।

आज चमोली में जेपी चट्टान से महज थोडी दूर यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर रोड़ से डिवाडर की तरफ हवा में लटक गई और बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस फ़ोर्स राहत-बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँची और यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें बस से सुरक्षित बाहर निकाला। बस में कुल 28 यात्री सवार थे, पुलिस ने बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा इस घटना में किसी भी प्रकार की जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है तो सभी यात्रियों ने चमोली पुलिस का धन्यवाद भी किया।

Chamoli News : Chamoli News :

बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है, ऐसे में यात्रियों की मदद और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए चमोली पुलिस तत्पर है। पुलिस अधीक्षक ने आज दिशा-निर्देश देते हुए होटल और व्यवसायिक संस्थानों में लगाये गये अग्नि सुरक्षा उपकरणों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान होटल और व्यवसायिक संस्थानों में पायी गयी कमियों को दूर करने के साथ ही यात्रा के दौरान अग्नि उपकरणों के रखरखाव के लिए स्वमियों को हिदायत दी गयी। इसके साथ ही होटल और व्यपारिक प्रतिष्ठानों में कार्य कर रहें कर्मियों को अग्नि सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *