Fierce Fire : रुड़की में अवैध पटाखा गोदाम में लगी आग, धमाकों की आवाज से दहला पूरा शहर

Fierce Fire : रुड़की में आज अवैध पटाखा गोदाम में आग लग गई, जिससे पूरा शहर धमाकों की आवाज से गूंज उठा। बताया जा रहा है कि बीड़ी की चिंगारी से आग लगी और पटाखों में आग लगने के कारण धमाके हो गये। आग बढ़ जाने के बाद दमकल की टीम बुलाई गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गंगनहर के पुरानी तहसील मोहल्ले में एक पुराना भवन है, जहां कुछ लोग किराये पर मकान लेकर रहते है और इसी परिसर में अवैध पटाखों का गोदाम बना हुआ है। 12 साल से चल रहे इस अवैध पटाखा गोदाम में आज आग लग गई, जिससे कई धमाके हुए और पूरा इलाका धमाकों की आवाज से गूंज उठा। आग पर दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख गया, बताया जा रहा है कि गोदाम में दो श्रमिक गोदाम में बीडी पी रहे थे और इसकी चिंगारी से आग लग गई।

Fierce Fire : Fierce Fire :  

देखते ही देखते आग बहुत बढ़ गई और एक के बाद एक कई धमाके हुए, धमाकों की आवाज सुनकर सभी गोदाम से बाहर निकलकर सड़क की तरफ भागे जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस पर प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती का कहना है की पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी और पटाखा कारोबारी की भी तलाश की जा रही है।

इस घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी ज्यादा बढ़ गई थी गोदाम के बगल में एक किरायेदार के रसोई में भी आग लग गई, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले भी बीते 20 फरवरी को रुड़की के कानून गोयान मोहल्ले में एक अवैध पटाखा गोदाम में आग लग गई थी, इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *