Sports: एथलीटों के लिए प्राइज मनी का ऐलान पर नीरज चोपड़ा का बयान

Sports: स्टार जैवलिन थोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से पेरिस ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को 50,000 डॉलर का इनाम देने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि दूसरी ग्लोबल कंपटीशनों में भी एथलीटों की इसी तरह से हौसला अफजाई की जाए।

इस साल पेरिस ओलंपिक गेम्स से इस नए सिलसिले की शुरूआत होगी, इन गेम्स के 48 एथलेटिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को इनाम के तौर पर बड़ी रकम मिलेगी। इतना ही नहीं 2028 लॉस एंजिल्स गेम्स में पोडियम फिनिश करने वाले तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से दिए जाने वाले इस इनाम के हकदार होंगे।

नीरज चोपड़ा ने कहा कि एथलेटिक्स में टेनिस, फुटबॉल और दूसरे खेलों की तरह पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि एथलीटों का हौसला बढ़ाने लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से उठाया गया कदम बेहतरीन है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्टों को 75 लाख रुपये, सिल्वर मेडलिस्ट को 40 लाख और ब्रॉन्ज मेडलिस्टों को 25 लाख रूपये का इनाम दिया था, इतना ही नहीं ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को एक-एक लाख रुपये भी दिए गए।

26 साल के नीरज चोपड़ा फिलहाल तुर्किये में ट्रेनिंग कर रहे हैं, वह 10 मई को दोहा डायमंड लीग से अपने कंपटीटिव सेशन की शुरूआत करेंगे। नीरज चोपड़ा ने कहा कि “एथलेटिक्स में मनी वाइज उतना नहीं है जितना बाकी खेलों में है, टेनिस में, क्रिकेट में बाकी स्पोर्ट्स में है, फिर भी बहुत अच्छा लग रहा है कि पूरे साल मेहनत करते हैं। कुछ तो होना चाहिए आखिर में तो सभी सोचते हैं कि मेहनत कर रहे हैं, फैमिली को खुश रख सकें,लाइफ अच्छी चले कुछ हमको अच्छा लगता है, हम खऱीद सकें।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो उन्होंने शायद गोल्ड के लिए किया है, अच्छा है कुछ तो एड किया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स काफी अच्छा हो रहा है। बाकी चीजें भी अच्छी रहेंगी, बाकी के जो प्रतियोगिता है, उसमें भी शायद ये धीरे धीरे ये चीज एड होंगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *