Election 2024: ऋषिकेश में पीएम मोदी की जनसभा, कांग्रेस पर साधा निशाना

Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऋषिकेश में भव्य रैली की, इस रैली में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने उत्तराखण्ड के विकास कार्यों को लेकर अपने संबोधन बताया। इस दौरान लोगों के उत्साह को देखकर पीएम भी गदगद नजर आए।

लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगने के बाद यह दूसरा मौका है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड पहुंचे, इस दाैरान उन्होंने ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहूंचे, इस दाैरान पीएम मोदी ने भाजपा सरकार के काम गिनाए और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

इसके साथ ही लोगों ने जनसभा के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाए, तो पीएम मोदी ने कहा कि अगर विकसित भारत बनाना है तो कमल खिलाना होगा। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि राम नवमी आने वाली है, गांव-गांव जाकर मेरी तरफ से देवता के आगे माथा टेककर प्रणाम करना है। हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश आए थे, उन्होंने आपको राम-राम भेजा है।

 

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में कई विकास कार्य हुए हैं और आज उत्तराखंड के पहाड़ों में मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी और उनकी सरकार इस पर बहुत मेहनत से शानदार काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन और चारधाम यात्रा का उत्तराखंड को विकसित करने में बड़ा योगदान है, आज यहां रोडवेज, रेलवे, एयरवेज की लगातार सुविधा आसानी से मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नाैजवानों ने स्टार्टअप शुरू और यहां बेटियां भी आगे बढ़ रही हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमावर्ती गांव को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, जिसे हमने पहला गांव बनाकर विकास किया है। उन्होंने कहा कि जब नियत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *