Paris Olympics: तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पेरिस में सातवीं सीड जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को चार-छह से हराकर वुमेन इंडिविजुअल इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
वहीं तीरंदाज भजन कौर 16वें राउंड में बाहर हो गईं, उन्हें इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा के खिलाफ शूट ऑफ में आठ-नौ से हार का सामना करना पड़ा।
क्वार्टर फाइनल में दीपिका का मुकाबला इंडोनेशिया की विजेता डायनंदा चोइरुनिसा से होगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मुकाबला शाम साढ़े चार बजे से होगा।