Kedarnath: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र केदारघाटी का किया निरीक्षण

Kedarnath:  गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी आज आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने सोनप्रयाग पहुंचे, इस दौरान उन्होंने हवाई निरीक्षण के साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित लोगों एव रेस्क्यू कर लाए जा रहे यात्रियों से कुशलक्षेम पूछी। केदारघाटी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई पड़ावों में फंसे हुए श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों का रेस्क्यू करने के लिए जिला प्रशासन व संबंधित टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सोनप्रयाग में स्थलीय निरीक्षण करने के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि केदारघाटी में बीते दिनों हुई अतिवृष्टि के बाद प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है, इस अतिवृष्टि से जगह-जगह मार्ग क्षतिग्रस्त तथा बंद हुए हैं, इसके साथ ही कई लोग विभिन्न स्थानों में फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से जिला प्रशासन सहित एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ व पुलिस के जवानों द्वारा लगातार रेस्क्यू कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिन भी स्थानों में लोग फंसे हुए हैं, वहां पर प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं और फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को खाने और पीने का पानी निरंतर उपलब्ध कराया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन की फंसे हुए लोगों को पूरी तरह सुरक्षित निकालने का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। उन्होंने आश्वस्त होते हुए बताया कि सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल दिया जाएगा। किसी भी आवश्यकता के लिए धामी सरकार केंद्र सरकार के संपर्क में है।

इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां के हालातों की निरंतर माॅनीटरिंग कर रहे हैं, बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्गों के जल्द से जल्द सुधारीकरण के लिए उनके द्वारा केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री से वार्ता की गई है। उन्होंने कहा कि अभी भी लगभग एक हजार श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जिनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है। उन्हें खाने व पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है, उन्होंने जिलाधिकारी को फंसे हुए लोगों का यथाशीघ्र रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने गढ़वाल सांसद को राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी।

रेस्क्यू अभियान में हेली के माध्यम से 414 तथा गौरीकुण्ड से रेस्क्यू कर सोनप्रयाग पहुंचे 914 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया गया। वहीं रेस्क्यू टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि “देश के विभिन्न भागों में भारी वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित है। अपने लोकसभा क्षेत्र गढ़वाल के अंतर्गत रुद्रप्रयाग जिले का आज भ्रमण किया। सोनप्रयाग के निकट अतिवृष्टि – भूस्खलन के कारण बाधित यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। हमारा जिला एवं पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरफ एवं स्थानीय निवासियों द्वारा बचाव कार्य जारी है। हमारी प्राथमिकता है कि प्रत्येक बहुमूल्य जीवन की रक्षा हो। मार्ग बाधित होने के कारण फंसे हुए श्रद्धालु एवं पर्यटकों को सुरक्षित निकाला जा सके। सरकार द्वारा सभी के भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा की प्राथमिकता से चिंता की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जिले के अधिकारियों के साथ मौके पर चर्चा की और राहत कार्यों की जानकारी ली। बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है कि बचाव अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *