Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात कुछ और है, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए वनडे मैच में ये बात साफ हो गई। हालांकि कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में दूसरे भारतीय बैटर श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने फीके रहे। मैच टाई हो गया।
231 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान रोहित ने 47 बॉल पर 58 रन बनाए, 10 ओवर में टीम का स्कोर 71 तक पहुंच गया था। इसके बाद बैटर लंकाई स्पिनरों के सामने नहीं टिक पाए। श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने दो लगातार बॉल पर विकेट झटके। वनडे क्रिकेट के इतिहास में 44वीं बार मैच टाई रहा।
दो छक्के और एक्स्ट्रा कवर पर एक चौके के साथ 25 रन बनाने वाले शिवम दुबे खतरनाक दिख रहे थे, ऐसे में असलांका आगे आए और शिवम का विकेट झटक कर टीम का दिमागी तनाव दूर किया। टर्न होते विकेट पर भारतीय बॉलरों ने अच्छा खेल दिखाया और श्रीलंका को आठ विकेट के नुकसान पर 230 रन पर रोक दिया, रोहित के 58 रनों की पारी ने भी भारत को मजबूती दी।
इसके बाद हालात बिगड़ने लगे, श्रीलंकाई स्पिनर भारी पड़ गए। वानिंदु हसरंगा ने 10 ओवरों में 58 देकर तीन विकेट, अकिला धनंजय ने 10 ओवरों में 40 देकर एक विकेट, डुनिथ वेललेज ने आठ ओवरों में 39 रन देकर दो विकेट लिए। कप्तान चैरिथ असलांका ने भी आठ ओवर और पांच बॉल फेंके, उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट झटके।