Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए स्नो स्कीइंग का आयोजन

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एडवेंचर टूरिज्म और विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए खूबसूरत सिंथन में स्नो-स्कीइंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोमांचक कार्यक्रम में जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ मॉनिटरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स के ट्रेनी स्कियर्स सहित 50 से ज्यादा अनुभवी स्कीयर्स ने हिस्सा लिया।

स्पोर्ट्स इवेंट में लड़कियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की। साफ है कि युवाओं में विंटर स्पोर्ट्स के प्रति रुचि बढ़ रही है। ऐसे इवेंट्स के आयोजन का मकसद विंटर स्पोर्टस के प्रति युवाओं की रुचि को बढ़ाना है। ताकि वे बढ़चढ़ कर इन एक्टिविटीज में शामिल हो सकें।

एसडीएम शौकत हयात मट्टू ने बताया कि “यहां पर जितने भी बच्चे हैं मोस्टली ये ट्रेंड बच्चे हैं, इन्होंने ऑल रेडी कोर्स किया है स्नो स्कीइंग का। तो यह हमारे किश्तवाड़ के सारे लोकल बच्चे, मोस्टली फीमेल बच्चे भी हमारे साथ यहां पर आए हैं। हमारा यह जो लोकेशन है, ये जो सिंथन टॉप है ये एडवंचर लवर्स के लिए एक बहुत अच्छा स्पॉट है, तो हम सभी को आमंत्रित करेंगे कि जो एडवंचर लवर हैं और जो विंटर स्पोर्ट्स लवर हैं वो यहां पर आएं।”

Jammu-Kashmir:  Jammu-Kashmir:

स्नो-स्कीइंग ट्रेनर ने कहना है कि “यहां बहुत ही अच्छा है, यानी आप कोई भी स्पोर्ट्स यहां पर करवा सकते हो, जैसे अभी स्नो स्कीइंग है, देखिए अभी स्नो का कहीं है ही नहीं इतना, जितना मैंने पहली बार यहां पर देख रहा हूं और इस टाइम आप यहां पर क्या करा रहे हो स्कीइंग करा रहे हो। खाली फन स्कीइंग नहीं करवा रहे हो आप, आप इस वक्त जैसी स्नो की यहां कंडीशन है, आप कोर्स तक भी करवा सकते हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *