CSK vs GT: गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच

 CSK vs GT: आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार खिताब जीत चुकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या खुद महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं और उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा है. ऐसे में धोनी और हार्दिक की टीमों के बीच की जंग काफी रोमांचक होगी. दोनों टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं और मिनी ऑक्शन में दोनों टीमों ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.

 CSK vs GT:

 CSK vs GT:

चेन्नई की टीम बेन स्टोक्स के आने से और मजबूत हुई है, जबकि केन विलियम्सन गुजरात की टीम को संतुलन देंगे. जानकारी के मुताबिक आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी का खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि धोनी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल दो गए है.

CSK vs GT के बीच मुकाबला?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच 31 मार्च यानी आज खेला जाएगा. आईपीएल का ये पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी. टॉस शाम सात बजे होगा. टेलीविजन में इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के पास है. इस टूर्नामेंट के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के चैनलों पर अलग-अलग भाषओं में देखे जा सकते हैं. लेकिन इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर बिल्कुल फ्री देखी जा सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :

 CSK vs GT:

 CSK vs GT: चेन्नई सुपरकिंग्सः ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह.

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल, केन विलियम्सन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *