Corona Update: दिल्ली सीएम केजरीवाल की कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक, बोले- घबराएं नहीं

Corona Update: पिछले कुछ समय से देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर रिव्यू मीटिंग की और कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं है किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली की तैयारी पुख़्ता हैं।

Corona Update:

कोरोना के मामले :

Corona Update:

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं, जिस पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं, पिछले 24 घंटों में 295 नए मामले सामने आए हैं और मौजूदा समय में कुल 932 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, दिल्ली सरकार इसके लिए उचित कदम उठा रही है।

Corona Update: केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना से बचने के लिए पूरी तैयारी कर ली है, दिल्ली में अभी कोरोना के केवल 66 पर मरीज हैं और अस्तापलों में 7,986 बेड हैं साथ ही सरकारी लैब में 4000 हजार टेस्ट और 1,00,000 से ज्यादा प्राइवेट लैब की कैपेसिटी है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन को लेकर भी सारी तैयारियां कर ली गई हैं और लोगों में जागरूकता लाने के लिए एक मीडिया कैंपेन चलाया जाएगा साथ ही वैक्सीनेशन के बाद लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

Corona Update

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 100 फीसदी मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग किया जा रहा है, अभी XBB1.6 वैरिएंट तेजी से फैल रहा है साथ ही दिल्ली में सीवेज से सेंपल उठाकर चेक किया जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 6 राज्यों को लेकर एडवाइजरी जारी करी थी लेकिन उसमें दिल्ली नहीं थी, इसके अलावा कहा कि जिन्हें सांस लेने की दिक्कत या अन्य गंभीर बीमारियां हैं वो मास्क का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *