Politics: ‘वोटबैंक के लिए नक्सलियों को शहीद बता रही कांग्रेस’- शहजाद पूनावाला

Politics: नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह आतंकियों के साथ इंडिया गठनबंधन और कांग्रेस क्यों खड़ी दिखती है, पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का आतंकी अफजल, याकूब और नक्सलियों से क्या रिश्ता है, शहजाद पूनावाला ने ये भी कहा कि खास वोट बैंक की ताली पाने के लिए कांग्रेस सेना को गाली देने से परहेज नहीं करती।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को शहीद कहना सिर्फ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान नहीं, बल्कि कांग्रेस के आला नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान है।

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से तीन दिन पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में ये एनकाउंटर हुआ। मारे गए 29 नक्सलियों में कुछ बड़े नक्सली भी शामिल थे। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में छत्तीसगढ़ के इतिहास में नक्सलियों को किसी एनकाउंटर में ये सबसे बड़ा नुकसान पहुंचा है। बस्तर में इस साल अब तक 79 नक्सली अलग अलग मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि “यह केवल सुप्रिया श्रीनेत का नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी, सोनिया गांधी, खड़गे जी, प्रियंका वाड्रा पूरे कांग्रेस के परिवार का बयान है। यह आतंकियों का साथ, इंडी और कांग्रेस के साथ क्यों है? ये आतंकी के साथ रिश्ता क्या कहलाता है कांग्रेस पार्टी का और खासकर के नक्सलियों के साथ? ये अफजल बेचारा, ये हालात का मारा याकूब, ये नक्सल शहीद और सेना के प्रमुख स़ड़क का गुंडा, सेना की शूरवीरता खून की दलाली। क्या आज स्पष्ट नहीं हो चुका है कि सेना को दो गाली, सुरक्षा बलों को दो गाली ताकि मिले उनके हिसाब से एक प्रमुख वोेट बैंक की ताली? तो क्या वोट बैंक की ताली लेने के लिए अब आतंकवादियों को भी शहीद बताया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *