Politics: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने विपक्ष पर कसा तीखा तंज

Politics: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में हुई रैली में नड्डा ने आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग बेल पर हैं, जिनसे पूछताछ हो रही है, वो लोग प्रधानमंत्री को जेल भेजने की बात करते हैं।

नड्डा ने आरजेडी नेता के बयान का जवाब देने के साथ अंडमान और निकोबार में हुए विकास के कामों को भी गिनाया। बता दे कि लोकसभा की इस सीट से कांग्रेस ने निवर्तमान सांसद कुलदीप राय शर्मा को फिर से उतारा है, तो बीजेपी ने बिष्णुपाद रे पर दांव लगाया है, यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जे. पी. ऩड्डा ने कहा कि “आज जिस एयरपोर्ट पर उतरा हूं, वो वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आप देख रहे हैं ना उसकी नई बिल्डिंग। सात सौ करोड़ रुपये खर्च करने की बात आती थी, कांग्रेस का दम उखड़ जाता था, सांस फूल जाता था। अंडमान को सात सौ करोड़? आज मोदी जी ने एक प्रोजेक्ट के लिए सात सौ करोड़ रुपये दे दिया। ऑप्टिकल फाइबर के लिए 12 सौ करोड़ दे दिया। सड़क बनाने के लिए आपको आगे बढ़ा दिया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो खुद बेल पर हों, जिनसे पूछताछ हो रही हो, वो मोदी जी को गाली दे रहे हैं! ऐसे लोगों को बख्शना है क्या, ऐसे लोगों को छोड़ना है क्या? इसको जवाब देने का एक ही तरीका है। 19 तारीख, कमल का निशान, आपकी उंगली और ईवीएम का बटन दबना चाहिए, बिष्णुपाद रे को भेजना चाहिए, यही अंडमान का जवाब होगा, यही हमको रास्ता देना होगा।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *