Parliament Session: नए संसद की कार्यवाही का हुआ गणेश चतुर्थी, कई अहम फैसलों की बनेगी गवाह

Parliament Session: आज का दिन देश में ऐतिहासिक पन्नों पर दर्ज किया जायेगा, आज का दिन और तारीख इसलिए भी खास मायने रख रहा हैं क्योंकि आज नए संसद की कार्यवाही का श्री गणेश चतुर्थी से हुआ और आज गणेश चतुर्थी भी है. जिस कारण आज का दिन भारत के लिए बेहद खास है.

पूरे 75 साल का सफर करने के बाद पुरानी संसद से अब से नई इमारत में दमदार दस्तक दें चुकी है, आखिरकार एक लबें समय के इंतजार के बाद वो शुभ घड़ी आ गई। आज से  इस नई संसद सया भविष्य तय किया जाएगा। फिर से एक नया इतिहास लिखा जाएगा। जहां देश के तमाम मसलों की कार्यवाही और आने वाली सरकारों के लिए गए फैसलों पर मुहर लगेगी। कई अहम फैसलों की ये नई संसद गवाह बनेगी।

खास बात ये है कि नई संसद की शुरूआत विशेष सत्र के दौरान किया गया, इस बार का संसद सत्र अपने आप में कई मायनों में खास होने वाला है कि इसमें न तो प्रश्न काल रखा गया और ना ही शून्यकाल रखा गया।

Parliament Session:  Parliament Session: 

बता दें कि इस नई संसद में 27 सालों से लटका हुआ महिला आरक्षण पास किया जा सकता है। जिस पर देश भर कि नजरे टिकी हुई हैं। जिसके लिए केंद्रीय कैबिनेट ने बिल को मंजूरी भी दे चुकी है। इस बिल को पास सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में  सर्मथन हासिल करना चाहती है। अगर संसद में नई महिला आरक्षण बिल पर मुहर लग जाती है तो ये नई संसद का पहला ऐतिहासिक फैसला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *