India-Canada News: भारत ने कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को किया निष्कासित, 5 दिनों में देश छोड़ने का आदेश

India-Canada News:  भारत सरकार ने आज कनाडा से भारत के शीर्ष राजनयिक को निष्कासित करने के फैसले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को मंगलवार को तलब किया गया और एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के सरकार के फैसले की जानकारी दी गई।

सरकार का कहना है कि निष्कासित राजनयिक को अगले पांच दिनों के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है, सरकार का ये फैसला देश के आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।

कनाडा की संसद में दिए अपने बयान में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि भारत सरकार के एजेंटों और जून में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोप थे। विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान दिया गया है कि राजयनिक को 5 दिनों के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दे दिया गया है.

India-Canada News:  India-Canada News

विदेश मंत्रालय का बयान: 

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा है कि- ‘भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर को बुलाकर बताया गया कि भारत ने नई दिल्ली में मौजूद एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को देश छोड़कर जाने को कहने का फैसला किया है. राजनयिक को पांच दिनों के भीतर भारत छोड़कर जाने को कहा गया है.’

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि ‘यह फैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दिखाता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *