Haryana: लोकसभा चुनाव लड़ने पर बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस पर फैसला करेगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों को लेकर फोगाट ने कहा, “कार्यकर्ता मिलजुलकर धरातल पर उतर चुके हैं और बीजेपी की जो नीतियां हैं, जन कल्याणकारी जो योजनाएं हैं उनका पूरे जोर शोर के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं और आप भी देख रहे होंगे कि माननीय प्रधानमंत्री जी की तरफ से विकसित भारत यात्रा घर-घर, गांव-गांव तक पहुंच रही है, उसका लाभ पूरे गांव को मिल रहा है।”
हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं। कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने चुनाव में क्लीन स्वीप करने का दावा किया है। बबीता फोगाट का कहना है कि “कार्यकर्ता मिलजुलकर धरातल पर उतर चुके हैं और बीजेपी की जो नीतियां हैं, जन कल्याणकारी जो योजनाएं हैं उनका पूरे जोर शोर के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत जो माननीय प्रधानमंत्री जी की तरफ से विकसित भारत यात्रा घर-घर, गांव-गांव तक पहुंच रही है, उसका लाभ पूरे गांव को मिल रहा है। देखिए वो तो पार्टी नेतृत्व तय करेगा।मैं अपना काम कर रही हूं। बीजेपी ने जो मुझे काम दिया है, वो मैं काम करूंगी और बीजेपी जो भी मेरे लिए उचित समझेगी मैं काम करूंगी।”