Election 2024: भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी का चुनाव-प्रचार तेज

Election 2024:  लोकसभा की गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी इन दिनों चुनाव-प्रचार में तेजी से लगे हुए हैं. आज उनके देहलचौंरी पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने मोदी-मोदी के नारों के साथ स्वागत किया, इस दौरान अनेक लाभार्थियों ने कहा कि पीएम मोदी के कारण उनके जीवन स्तर में वृद्धि हुई है, गरीब कल्याण योजनाओं का वर्णन लाभार्थी ही कर सकता है जिसे ऐसे संबल की आवश्यकता थी।

इसके बाद भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अलकनंदा नदी के किनारे बसे बिलकेदार से चुनाव-प्रचार की यात्रा शुरू की। इस दौरान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जन संवाद किया। वहीं के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली ने केसुंदर गांव में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में वोट मांगे. मुकेश कोली ने कहा कि अनिल बलूनी बंपर वोट से गढ़वाल संसदीय सीट को जीत रहे हैं ऐसे में सभी लोग इस बार एक बेहतर सरकार चुनने के लिए मतदान करें। 

दरअसल चुनाव प्रचार थमने में अब 5 दिन का समय बचा है, ऐसे में भाजपा ने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। वहीं पूर्व विधायक मुकेश कोली ने कांग्रेस पार्टी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के दौरान आरोप लगाने का कार्य पहले से ही करती आ रही है, लेकिन इस बार जनता समझ चुकी है और भाजपा को बंपर वोटों से इस बार भी जीतने वाली है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *